दीवार गिरने से अबुआ आवास की लाभुक की मौत
प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत परसही गांव निवासी इंदर राय की पत्नी निर्मला देवी (55 वर्ष) की मौत सोमवार दोपहर दीवार गिरने से हो गयी.
चंदवा.
प्रखंड के कामता पंचायत अंतर्गत परसही गांव निवासी इंदर राय की पत्नी निर्मला देवी (55 वर्ष) की मौत सोमवार दोपहर दीवार गिरने से हो गयी. इंदर राय ने बताया कि निर्मला देवी के नाम से इस वर्ष अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था. आवास मिलने की वह बहुत खुश थी. एक सप्ताह पहले परसही गांव स्थित पुराने घर को तोड़ कर अबुआ आवास का निर्माण करा रही थी. पुराने घर की दीवार तोड़ने के दौरान अचानक पूरी दीवार निर्मला देवी के ऊपर गिर गयी. मलबे के नीचे दबने से निर्मला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने बताया कि निर्मला देवी का परिवार बहुत गरीब है. उनका बेटा और बहू दूसरे राज्य में काम करते हैं. निर्मला देवी का मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है