अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है : डीसी

सासंग पंचायत सचिवालय में विकास शिविर का आयोजन.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:18 PM

चंदवा. आम लोगों की समस्याएं दूर करना ही जिला प्रशासन का लक्ष्य है. लोगों को हर संभव सहायता दिलाने के लिए जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जरूरतमंद लोग स्टॉल में आवेदन जमा करे. लोग मुझे भी आवेदन दे सकते हैं. उक्त बातें उपायुक्त गरिमा सिंह ने कही. वे शनिवार को सासंग पंचायत सचिवालय में आयोजित विकास शिविर में बोल रहीं थीं. उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. शिविर में उपायुक्त ने लोगों को स्वस्थ, सामर्थ, समृद्ध व प्रेरणादायक प्रखंड और जिला बनाने की शपथ दिलायी. जिप सदस्य सरोज देवी ने कहा कि जनवरी माह में आयोजित जनता दरबार में कई लोगों ने आवेदन दिया था, लेकिन अब तक उसका निष्पादन नहीं हुआ है. उन्होंने सभी आवेदन पर उचित कार्रवाई के लिए उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया. उपप्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की जरूरत है. प्रखंड में शिक्षक, चिकित्सक व दवा की कमी की जानकारी उपायुक्त को दी. अंचल में सीएस से आरएस रसीद काटने में हो रही परेशानी के निराकरण की मांग की. जनता दरबार में आये लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. ग्रामीण बैंक सांसग द्वारा सखी मंडल की महिलाओं के बीच 16 लाख रुपये की परिसंपत्ति दी गयी. इसके अलावे अबुआ आवास, बकरी पालन, मत्स्य पालन, आम बागवानी, उद्योग विभाग के लाभुकों को परिसंपत्ति व स्वीकृति प्रदान की गयी. कार्यक्रम का संचालन जनसेवक लव कुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी श्रेयांस, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ जयशंकर पाठक सहित जिले के कई अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version