बेतला वन विभाग कार्यालय का घेराव 15 जून को

बेतला वन विभाग कार्यालय का 15 जून को ग्रामीणों ने घेराव करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड के मतनाग गांव के परहिया टोला में जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:09 PM

बरवाडीह. बेतला वन विभाग कार्यालय का 15 जून को ग्रामीणों ने घेराव करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड के मतनाग गांव के परहिया टोला में जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना ग्रामसभा कराये जंगल की चारों ओर से ट्रेंच काट कर तार से घेराबंदी की जा रही है. जंगल हमारे पुरखों का है. इस जंगल का देख भाल ग्रामीण करते आ रहे हैं. ग्रामसभा की अनुमति के बिना वन विभाग किसी प्रकार की गतिविधि नहीं कर सकता है. जंगल की घेराबंदी रोकने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा. वन विभाग से लड़ाई लड़नी होगी. किसी भी हाल में जंगल की घेराबंदी नहीं होने देंगे. श्री सिंह ने ग्रामीणों से 15 जून को बेतला वन विभाग कार्यालय घेराव कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की. बैठक में वनाधिकार समिति के अध्यक्ष रामजनम सिंह, छठू सिंह, धर्मेंद्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version