बेतला नेशनल पार्क को बनाया जायेगा प्लास्टिक फ्री जोन

बेतला नेशनल पार्क परिसर को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने का काम शुरू हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:53 PM

बेतला. बेतला नेशनल पार्क परिसर को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने का काम शुरू हुआ है. पार्क परिसर में प्लास्टिक से बने सभी तरह के थैलों सहित अन्य वस्तुओं के प्रयोग करने पर रोक है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. सैलानियों को भी पानी की बोतल प्लास्टिक में नहीं दिया जा रहा है. उन्हें आरओ का शुद्ध पानी कांच के बोतल में उपलब्ध कराया जा रहा है. पीटीआर प्रबंधन की ओर से शुरू इस पहल की लोगों ने सराहना की है. जो भी टूरिस्ट बेतला पहुंच रहे हैं, वह इन बोतलों में पानी पीकर कर संतुष्टि का अनुभव कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि पर्यावरण के संरक्षण में भी बेहतर कदम है. बेतला में कार्यरत टूरिज्म ऑफिसर विवेक तिवारी वह शशांक पांडेय ने कहा कि वन विभाग का प्रयास है कि जंगल और जानवर को बचाने के दिशा में प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगे. प्लास्टिक रेपर यदि पर्यटकों की ओर से फेंके जाने पर जंगली जानवर खा लेते हैं, जिससे काफी नुकसानदायक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version