बेतला नेशनल पार्क खुला, पहले दिन 190 पर्यटकों ने किया भ्रमण

पलामू टाइगर रिजर्व स्थित बेतला नेशनल पार्क तीन महीने के बाद दो अक्तूबर को पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया. पहले दिन 190 पर्यटकों ने बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:10 PM

बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व स्थित बेतला नेशनल पार्क तीन महीने के बाद दो अक्तूबर को पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया. पहले दिन 190 पर्यटकों ने बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण किया. इससे पहले पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष, डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना व रेंजर शंकर पासवान ने उद्घाटन किया. पार्क घूमने वालों में कोलकाता के डी मुखोपाध्याय, केके पाल, एस घोष, कौशिक राय, ए हलकै, राजित आदि के नाम शामिल हैं. इधर, पार्क खुलते ही बेतला की रौनक बढ़ गयी. पार्क प्रबंधन द्वारा पहले दिन स्कूली बच्चों को नि:शुल्क भ्रमण कराया गया. वहीं अन्य पर्यटकों को बढ़े हुए इंट्री फीस प्रति वाहन 600 रुपये की दर से भुगतान करना पड़ा. कोलकाता के पर्यटक एस घोष ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क काफी खूबसूरत जगह है. घने जंगलों के बीच जंगली जानवरों काे देखना रोमांचक है. पार्क के अलावे पलामू किला, केचकी संगम सहित अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया.

दुर्गापूजा की छुट्टी में उमड़ेंगे पर्यटक

बेतला नेशनल पार्क में सबसे अधिक भीड़ दुर्गापूजा, वर्ष के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में होती है. सभी होटल के कमरे अभी से बुक हो गये हैं. दुर्गापूजा की छुट्टी में कोलकाता से भी बड़ी संख्या में पर्यटकों की पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने अलग-अलग होटलों को ऑनलाइन बुकिंग करायी है.

बेतला पार्क परिसर में हंगामा

बेतला. बुधवार को बेतला नेशनल पार्क खुलते समय कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. उन्होंने पार्क में प्रवेश कर रहे लोगों को रोक दिया. वाहन खड़ा कर मुख्य द्वार को जाम कर दिया. उनका आरोप था कि प्रबंधन मनमानी तरीके से काम कर रहा है. पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हंगामा नहीं रोका, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version