सीएचसी-पीएसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल होगी: सीएस

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:50 PM

स्वास्थ्य मेला का आयोजन: चंदवा.

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. आयोजन में बतौर अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक, बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझू, भाजपा नेता विजय दुबे, पंसस अयूब खान, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, मुखिया संगीता लकड़ा के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा, डॉ मनोज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने सीएस से जिले में चिकित्सकों की स्थिति व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मांगी. उप-स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने की बात कही. कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर जिले में चिकित्सक व स्वास्थ्य सुविधा की कमी को दूर करने का प्रयास होगा. सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग सभी सीएचसी-पीएसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की दिशा में कार्य कर रहा है. चिकित्सकों की कमी है, जिसपर गंभीरता बरती जा रही है. इससे पूर्व प्रभारी डॉ नीलिमा ने शिविर में उपलब्ध होनेवाली सेवाओं की जानकारी दी. शिविर में बीपी, शुगर, मोतियाबिंद, मलेरिया, फाइलेरिया, टीवी, कुष्ठ, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण समेत अन्य स्टॉल लगाये गये थे. आयुष्मान भारत, गोल्डन कार्ड व दिव्यांग कार्ड भी बनाये गये. मौके पर डॉ तरुण जोश लकड़ा, डॉ कंचन बाड़ा, डॉ राजन दुबे, कर्मी प्रवीण कुमार उर्फ भोला, मनीष, रमेश राम, कमला चरमाको समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष, सहिया, स्कूली बच्चे व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version