श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भंडारा
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.
बरवाडीह. अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर महावीर चौक स्थित आदी शक्ति महावीर मंदिर में संस्थापक सदस्य कमल किशोर सिंह, रिंकू सिंह, नरेश चौरसिया व अवनीश कुमार गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने पूजा-अर्चना की. वर्षगांव के मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. शाम को दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दीपक राज समेत अन्य सदस्यों की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया. यहां भक्तों के बीच खीर, पूड़ी व सब्जी का वितरण किया गया. पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में पंडित मृत्युंजय मिश्रा, निरंजन सिंह, राकेश सिंह समेत अन्य भक्तों के सहयोग से अयोध्या में मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर भजन- कीर्तन, दीप दान व भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है