प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन

जिला मुख्यालय के जुबली रोड स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में सोमवार को नौ कन्या पूजन व भंडारा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन हुआ. भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:20 PM

लातेहार. जिला मुख्यालय के जुबली रोड स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में सोमवार को नौ कन्या पूजन व भंडारा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन हुआ. भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके पूर्व रविवार शाम श्री संकट मोचन मंदिर में स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया. अनुष्ठान को सफल बनाने में जितेंद्र पाठक, लवकुश प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद गुप्ता, मदन प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, सुरेश प्रसाद, विनोद कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार शौंडिक, निर्दोष प्रसाद, राकेश कुमार, सितेश कुमार, आनंद कुमार, दिलीप कुमार, ज्योति कुमार अग्रवाल, मंटू प्रसाद, शैलेश प्रसाद आदि ने सहयोग किया1

राधा-कृष्ण मंदिर में महाप्रसाद का वितरण

मेन रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में रामनवमी को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. मंदिर में पूजा के बाद समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया. समिति के विजय प्रसाद, रवि गुप्ता व ब्रजेश अग्रवाल ने बताया कि रामनवमी लेकर तीन दिन तक मंदिर परिसर में विशेष पूजा होगी. पूजा बाद प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर पवन कुमार, विनोद प्रसाद, संतोष प्रसाद, विनय कुमार, संतोष कुमार, बजरंगी प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version