स्कूल पहुंचा कर नहीं दी जा रही साइकिल

साइकिल लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय बुलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:06 PM
an image

चंदवा़ राज्य सरकार की पहल पर कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे उन्नति का पहिया कार्यक्रम में चंदवा में घोर अनियमितता बरती जा रही है. साइकिल के लिए सुदूरवर्ती गांव में रहनेवाले विद्यार्थियों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वितरण को लेकर विभाग द्वारा जो आदेश दिया गया है, उसकी धज्जियां उड़ायी जा रही है. प्रखंड मुख्यालय के नजदीक रहनेवाले विद्यालयों को ब्लॉक परिसर में, जबकि सुदूरवर्ती गांव के विद्यार्थियों को उनके स्कूल में साइकिल उपलब्ध करानी है. लेकिन साइकिल वितरण में लगी कार्यकारी एजेंसी सुदूरवर्ती स्कूलों में साइकिल उपलब्ध नहीं करा रहीं हैं. विद्यार्थियों को साइकिल लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय बुलाया जा रहा है. बुधवार को यहां ऐसी ही व्यवस्था दिखी. प्रखंड मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर से विद्यार्थी साइकिल के लिए यहां पहुंच थे. चकला पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तुरीसोत समेत दूसरे पंचायतों के कई विद्यालयों के विद्यार्थी साइकिल लेने के लिए यहां आये थे. इस संबंध में विभाग के लोगों ने कहा कि सुदूरवर्ती विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्कूल में ही साइकिल देनी है, लेकिन कार्यकारी एजेंसी विद्यालय में साइकिल नहीं पहुंचाकर विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों सहित प्रखंड मुख्यालय आने का दबाव बना रही है. साथ ही रिसीविंग कॉपी में हस्ताक्षर करने को भी कहा जा रहा है. रिसीविंग कॉपी में साइकिल को विद्यालय में उपलब्ध कराने का उल्लेख है. कुछ शिक्षकों ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया कि रिसीविंग कॉपी में हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है, शिक्षकों व विद्यार्थियों को मनमानी तरीके से प्रखंड मुख्यालय दौड़ाया जा रहा है. इधर, विद्यार्थियों की समस्या संज्ञान में आने के बाद बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंझू ने आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि इस मामले में वरीय अधिकारियों से बात करेंगे. दूरदराज गांव के विद्यार्थियों को विद्यालय में ही साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में कल्याण विभाग के अनिल कुमार ने कहा कि नियमानुसार सुदूरवर्ती विद्यालयों के विद्यार्थियों को विद्यालय में ही साइकिल उपलब्ध करायी जानी है. मामले की जानकारी के बाद उन्होंने विद्यालय में ही साइकिल वितरण का निर्देश जारी करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version