हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के हुम्बू पेट्रोल पंप के समीप एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:36 PM

प्रतिनिधिहेरहंज. बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के हुम्बू पेट्रोल पंप के समीप एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान हुम्बू ग्राम अंतर्गत हाटाटोंगरी टोला निवासी हेमराज राम के पुत्र नीरज कुमार उर्फ प्रमोद राम के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक के चाचा राकेश कुमार भारती ने बताया कि नीरज अपने छोटे भाई को हुम्बू ग्राम स्थित विद्यालय में छोड़कर अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से एक अनियंत्रित हाइवा वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा कर सड़क पर जा गिरा. मृतक तीन भाई में बड़ा था. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गयी है. जिसके आधार पर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद हाइव भागने में सफल रहा था. ज्ञात हो कि इन दिनों हाईवा की चपेट में आने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी है.

शव के साथ करीब चार घंटे जाम रही सड़क

प्रतिनिधिहेरहंज. हुम्बू पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार नीरज कुमार (पिता हेमराज राम, हाटाटोंगरी) की मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने हुम्बू पेट्रोल पंप के पास शव के साथ सड़क जाम कर दी. जाम से सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. जाम स्थल में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार, अंचल निरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी,थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया,अंचल उप-निरीक्षक बीरबल उरांव,मुखिया हीरामणि लकड़ा पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व नौकरी की मांग पर अड़े थे. प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जाम नहीं हटाया. प्रशासन द्वारा शव को उठाने का प्रयास किया गया, पर महिलाओं ने लाठी डंडे के साथ इसका विरोध किया. शव को नहीं उठाने दिया. महिलाओं ने कहा कि जब तक डीवीसी कम्पनी द्वारा आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने का आश्वासन नहीं दिया जाता है,तब तक जाम रहेगा. अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अथक प्रयास के बाद जामकर्ताओं ने जाम हटाया. आश्रितों को तत्काल अंचलाधिकारी द्वारा 10 हजार रुपये नगद व सरकारी प्रावधान के तहत उचित लाभ देने के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद जाम हटाया गया. दोपहर 12 बजे से लगा जाम 3:45 दोपहर तक रहा. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version