हाइवा में बाइक सवार ने मारी टक्कर, दंपती घायल
रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत माधव ढाबा के समीप मंगलवार की दोपहर बाद आगे चल रहे एक हाइवा में बाइक सवार दंपती ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
प्रतिनिधि बालूमाथ. रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत माधव ढाबा के समीप मंगलवार की दोपहर बाद आगे चल रहे एक हाइवा में बाइक सवार दंपती ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मनोज गंझू (पिता रामेश्वर गंझू) व उनकी पत्नी रविता देवी (दोनों ग्राम बीरबीर, बारियातू) घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां आयुष चिकित्सक डॉ निरंजन कुमार ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी एक बाइक पर सवार होकर चंदवा थाना के लुकूइयां गांव से अपने घर बीरबीर जा रहे थे. उक्त स्थान पर आगे चल रहे हाइवा वाहन ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे चल रहा बाइक चालक अनियंत्रित हो गया. हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मनोज गंझू के छह माह के पुत्र को खरोंच तक नहीं लगी है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल लातेहार. थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में चटनाही के समीप मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. घायलों में सतीश कुमार, पीयूष कुमार और सत्यम कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर स्टेशन रोड के रास्ते अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान चटनाही के समीप एक ट्रक से साइड लेने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो से उनकी टक्कर हो गयी. जिससे तीनों युवक बाइक से गिर गये. जिसमें सतीश कुमार को गंभीर चोट लगी है. जबकि पीयूष कुमार और सत्यम को हल्की चोट लगी है. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सको ने सभी का प्राथमिक इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है