10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो के धक्के से बाइक सवार घायल

राजगुरु गांव में गुरुवार देर शाम ऑटो के धक्के से बाइक सवार लालदेव साहू (राजगुरु) गंभीर रूप से घायल हो गये.

बालूमाथ. राजगुरु गांव में गुरुवार देर शाम ऑटो के धक्के से बाइक सवार लालदेव साहू (राजगुरु) गंभीर रूप से घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार हुआ. जानकारी के अनुसार लालदेव अपने खेत से काम कर बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में बगरा मोड़ से टोंटी-हेसला जा रहे ऑटो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया.

वज्रपात की चपेट में आने से छात्र घायल, रिम्स रेफर

बालूमाथ. हेरहंज प्रखंड अंतर्गत सलैया पंचायत के मैलम गांव में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से 15 वर्षीय रवि कुमार (पिता तिलक भुइयां) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटू में पांचवीं कक्षा का छात्र है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद आंधी चल रही थी. इस दौरान रवि पेड़ के नीचे आम चुन रहा था. तभी वहां वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें