चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप बुधवार को कार (जेएच01एफके-0168) के धक्के से बाइक (जेएच01इइ-1322) सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कार मेदिनीनगर से चंदवा की ओर आ रही थी. वहीं बाइक सवार पालकोट, गुमला निवासी श्यामसुंदर सिंह (पिता स्व. डोमन सिंह) प्रखंड कार्यालय से निकल कर सरोज नगर स्थित अपने किराये के मकान की ओर जा रहा था. इस क्रम में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप कार ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. श्यामसुंदर शान फाउंडेशन नामक एनजीओ में काम करता है. स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल श्यामसुंदर को चंदवा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. चंदवा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
कार हादसे में एएसआइ घायल
बालूमाथ. बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर चेताग गांव के समीप बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में बालूमाथ थाना में कार्यरत एएसआइ आरएस उपाध्याय घायल हो गये. जानकारी के अनुसार श्री उपाध्याय कार से बालूमाथ थाना के कार्य से लातेहार व्यवहार न्यायालय गये थे. लौटने के क्रम में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गयी. स्थानीय लोगों ने घायल एएसआइ को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.
ट्रक के धक्के से बाइक सवार घायल, चालक फरार
मनिका. डिग्री कॉलेज मोड़ के समीप बुधवार सुबह 11 बजे ट्रक (सीजी15एसी-5154) ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया. घायल की पहचान हेसला गांव लातेहार निवासी अंशु उरांव (20) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार अंशु उरांव बाइक पर सवार होकर लातेहार से मनिका जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे धान लदे ट्रक ने डिग्री मोड़ के समीप बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है