हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
रांची-चतरा मुख्य पथ पर चंदवा थाना क्षेत्र के भुसाड़ गांव स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार की रात हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
चंदवा. रांची-चतरा मुख्य पथ पर चंदवा थाना क्षेत्र के भुसाड़ गांव स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार की रात हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा. घायल की पहचान हिसरी गांव निवासी उमेश उरांव (पिता-तेतरा उरांव) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार बाइक सवार मंगलवार की रात हिसरी गांव से चंदवा की ओर ओर जा रहा था. इसी दौरान कांटा घर के समीप हाइवा ने चपेट में ले लिया. उसके चेहरे पर गंभीर चोट लगी. आसपास के लोगों की मदद से उसे तत्काल चंदवा सीएचसी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, घटना के बाद परिजनों ने टोरी रेलवे क्रासिंग पर हाइवा को ढूंढने का प्रयास किया. इस दौरान यहां पुलिस बल भी पहुंच गयी थी. लोगों ने कहा कि भुसाड़ गांव में कांटाघर के समीप कांटा के चक्कर में हाइवा व अन्य वाहन बेपरवाह तरीके से घुसते व निकलते हैं. इस कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है