12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, महिला की मौत

सासंग गांव के समीप एनएच-75 पर बने गड्ढे के कारण शुक्रवार दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.

चंदवा. सासंग गांव के समीप एनएच-75 पर बने गड्ढे के कारण शुक्रवार दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बाइक सवार रांची रोड रेडमा, पलामू निवासी 53 वर्षीय अंजू पांडेय (पति स्व. अजय पांडेय) गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायल महिला को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अंजू पांडेय अपने बेटे अंकित पांडेय के साथ बाइक से रेडमा से खलारी जा रही थी. इसी क्रम में सड़क पर बने गड्ढे के कारण बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. ज्ञात हो कि एक सप्ताह के भीतर चंदवा में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है.

बाइक से गिर कर दो घायल

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना थाना क्षेत्र के जरी गांव के पास हुई. यहां बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार आरा निवासी अनिता देवी बाइक से अपने पति आशीष राम के साथ बालूमाथ से अपने घर आरा जा रही थी. इसी दौरान जरी गांव के पास ठोकर में अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गयी. दूसरी दुर्घटना बालूमाथ-खलारी मार्ग पर घटी. जानकारी के अनुसार ओलहेपाठ, बालूमाथ निवासी फुलदेव गंझू (पिता शिवनाथ गंझू) बाइक से मुरपा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बसिया ओवरब्रिज के पास बाइक से गिर कर घायल हो गये.

बाइक हादसे में युवती सहित तीन घायल

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हामी मोड़ पर शुक्रवार को दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में गुमला निवासी मुकेश कुमार व अर्पणा खेस तथा हामी महुआडांड़ निवासी संदीप मिंज घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार व अर्पणा खेस अपने रिश्तेदार के घर से ओरसा पंचायत होते डूंमरी लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे संदीप मिंज की बाइक से उनकी टक्कर हो गयी. सीएचसी में घायलों का इलाज हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें