पोल्ट्री फार्म से लिए गये सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई

जिले के कई प्रखंडों के पोल्ट्री फार्म से लिए गये मुर्गी के सैंपल का रिजल्ट नेगेटिव आया है. इसकी पुष्टि जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ देवनाथ कुमार चौरसिया ने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 8:31 PM

लातेहार. जिले के कई प्रखंडों के पोल्ट्री फार्म से लिए गये मुर्गी के सैंपल का रिजल्ट नेगेटिव आया है. इसकी पुष्टि जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ देवनाथ कुमार चौरसिया ने की है. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में लातेहार, बरवाडीह और मनिका प्रखंड के पोल्ट्री फार्म से संभावित बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सैंपल लिया था, जिसे जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन कांके, रांची भेजा गया था. प्रारंभिक जांच के बाद सभी सैंपल को दोबारा रीजनल डायग्नोस्टिक लैब कोलकाता फिर भोपाल भेजा गया था. वहां से बर्ड फ्लू का रिजल्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि संभावित बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए दोबारा विभिन्न प्रखंडों से सैंपल लिया जा रहा है. सैंपल इकट्ठा करने के दौरान टीम द्वारा पूरी सावधानी बरती जा रही है. पोल्ट्री फार्म के संचालकों को बर्ड फ्लू से निबटने और इसकी रोकथाम से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version