सड़क हादसे में बिरहोर की मौत

राजगुरू गांव के बिरहोरी टोंगरी निवासी मजदूर शंकर बिरहोर के 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार बिरहोर की मौत सिमरिया थाना अंतर्गत भवानी मठ मंदिर के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:31 PM
an image

बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत शिबला पंचायत के राजगुरू गांव के बिरहोरी टोंगरी निवासी मजदूर शंकर बिरहोर के 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार बिरहोर की मौत सिमरिया थाना अंतर्गत भवानी मठ मंदिर के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अनिता देवी के अनुसार पति राजकुमार बिरहोर एक माह से चतरा जिला के सिमरिया थाना अंतर्गत कसारी में रहकर मजदूरी कर रहे थे. गुरुवार की शाम वाहन की चपेट आने से उनकी मौत हो गयी. पत्नी ने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. पत्नी ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग व दोनों बच्चों के समुचित पालन पोषण समेत शिक्षा का व्यवस्था की मांग की है. घटना की सूचना पाकर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, उपप्रमुख निशा शाहदेव ने गहरा दुःख जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version