13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका विस से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बिपीन कुमार दुबे के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.

लातेहार. मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बिपीन कुमार दुबे के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार, कुशासन का बोलबाला है, लेकिन अब जनता जाग चुकी है और भाजपा को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को ठगने का काम किया है. मौके पर केंद्रीय आवास सह शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है. इसके पूर्व खेल स्टेडियम से जुलूस की शक्ल में श्री सिंह कार्यकर्ताओं के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिप सदस्य स्टेला नगेसिया, प्रदेश नेत्री नीलम देवी, राजधानी प्रसाद यादव, विनित कुमार मधुकर, छोटू राजा, बबन पासवान, विष्णु गुप्ता, मुकेश कुमार, राकेश दूबे, मनदीप कुमार, वंशी यादव, अमलेश सिंह, शंभु प्रसाद, आनंद नाथ शाह, आनंद सिंह, प्रमोद कुमार, दीपू शाह, कौशल किशोर प्रसाद, ईश्वरी सिंह, आशा देवी, रेनू देवी, शीला देवी, हर्षवर्धन सिंह, संजय जायसवाल, सुनेश्वर सिंह, राजकुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, विश्वनाथ राय, शंकर दुबे, दिलीप यदुवंशी, अजय गुप्ता, अनूप कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें