भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने जीत का आशीर्वाद मांगा
चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह बुधवार को बालूमाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के झाबर, इचाक व बालू पंचायत में जनसंपर्क कर लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा.
बालूमाथ.
चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह बुधवार को बालूमाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के झाबर, इचाक व बालू पंचायत में जनसंपर्क कर लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र का बेटा होने के नाते हर वक्त जनता के लिए खड़े रहेंगे. भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार लोकल प्रत्याशी के रूप में मुझ पर विश्वास जताया है, इसलिए आपकी मदद मांगने आया हूं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आपकी बार चार सौ पार, काली चरणसिंह जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद के नारे बुलंद किये गये. इस अवसर पर रामकुमार गुप्ता, अशोक साव, लक्ष्मण कुशवाहा, अमित कुमार, अरविंद प्रसाद, पूनम देवी, रघुनंदन सोनी, विजय ठाकुर, गजेंद्र हिमांशु, बासुदेव उरांव, आनंद कुमार, अनिल प्रजापति, पप्पू उरांव, अर्जुन सिंह, हरभजन सोनी, मंटू भुइयां, लालजी उरांव, नागेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय
चंदवा. बुधवार को लाधुप पंचायत में महागठबंधन दल के नेताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया बिफई मुंडा व पंचायत समिति सदस्य बुधन गंझू ने की. मौके पर चतरा लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय हुआ. बैठक में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, मो इजहार, पप्पन खान, मोहन गंझू, खुर्शीद खान, बलेश्वर पाहन, जोहन मुंडा, कार्तिक मुंडा, वार्ड सदस्य बबलू खान, टिंकू यादव, फारुख खान व जियाउल खान उपस्थित थे.कांग्रेस नेता ने जनसंपर्क अभियान चलाया
लातेहार. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में बुधवार को सदर प्रखंड के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कांग्रेस युवा नेता मो साजिद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की जानकारी दी, जिसमें ग्रामीणों के विकास के लिए कई लाभकारी योजनाएं शामिल है. श्री साजिद ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर कई ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है