19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जगह भाजपा का चुनावी कार्यालय खुला

चंदवा में एसबीआइ के समीप सोमवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आरएसएस के राजेश चंद्र पांडेय व मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.

चंदवा/बारियातू . चंदवा में एसबीआइ के समीप सोमवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आरएसएस के राजेश चंद्र पांडेय व मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. कार्यालय उद्घाटन के बाद वहां सभा हुई. मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि इस बार का चुनाव सत्य व झूठ की लड़ाई है. विपक्ष झूठ के बल पर जनता को गुमराह कर रहा है. इस अवसर पर आशीष सिंह, राजेश चंद्र पांडेय, राजकुमार पाठक, महेंद्र प्रसाद साहू, लाल कौशल नाथ शाहदेव सहित कई लोगों ने विचार रखे. इधर, बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा मंडल कार्यालय के समीप ही सोमवार को लोस चुनाव को लेकर भाजपा का चुनावी कार्यालय खोला गया. उद्घाटन भाजपा लोकसभा संयोजक अशोक शर्मा ने किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, ब्रजमोहन राम, जिपस रमेश राम, गौतम सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

बालूमाथ.

प्रखंड मुख्यालय स्थित मुरपा मोड़ के समीप सोमवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपाई रामजतन साहू ने किया. मौके पर श्री साहू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे अबकी बार 400 पार का लक्ष्य पूरा करें. मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है. इस अवसर पर गिरिधारी यादव, त्रिवेणी साव, रामजी सिंह, प्रेम गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, विजय यादव, नामेश्वर गुप्ता, अमित कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, संजय गुप्ता, सूरज शाह, मनोज यादव, त्रिवेणी यादव, संजय गुप्ता, सुनील पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें