बरवाडीह में भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि की हत्या

लातेहार के भाजपा जिला महामंत्री सह चतरा सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की बस स्टैंड के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 3:33 AM

बरवाडीह : लातेहार के भाजपा जिला महामंत्री सह चतरा सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की बस स्टैंड के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. श्री सिंह बस स्टैंड के पास स्थित प्रज्ञा केंद्र के सामने कुर्सी पर बैठे थे. इसी दौरान दो अपराधी पैदल आये और पीछे से पीठ व गर्दन में गोली मार दी.

घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. प्रज्ञा केंद्र के संचालक ने बताया कि गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. कुछ दूर तक लोगों ने अपराधियों को पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. सूचना मिलने पर डीएसपी अमरनाथ व इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे.

थोड़ी देर पहले आकर बैठे थे जयवर्धन सिंह : घटना से थोड़ी देर पहले अपनी स्कॉर्पियो से आये भाजपा नेता बस स्टैंड स्थित पान दुकान के पास खड़े थे. थोड़ी देर बाद बाद वह प्रज्ञा केंद्र के पास हर दिन की तरह जा बैठे. इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version