11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने चलाया बूथ सत्यापन कार्यक्रम

जिला कार्य समिति के आह्वान पर भाजपा चंदवा मंडल द्वारा सोमवार को 17 पंचायत के सभी बूथ पर बूथ सत्यापन कार्यक्रम चलाया गया.

चंदवा़ जिला कार्य समिति के आह्वान पर भाजपा चंदवा मंडल द्वारा सोमवार को 17 पंचायत के सभी बूथ पर बूथ सत्यापन कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता कर रहे थे. इसके लिए सभी पंचायत में कार्यक्रम प्रभारी की नियुक्ति की गयी थी. पंचायत के सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी अपने संयोजक व सह संयोजक के साथ बूथों का सत्यापन किया. इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारी व रणनीति पर भी चर्चा की गयी. बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बनहरदी पंचायत में शंकर साहू, बारी में दीपक निषाद, सेरक में राजकुमार पाठक, सासंग में संजय साहू, चेटर में शिवकेश्वर यादव, चकला में मनीष गुप्ता, कामता में रामप्रसाद साहू, अलौदिया में कुलामन साहू, चंदवा पूर्वी मेें महेंद्र प्रसाद साहू, चंदवा पश्चिमी में विनय उर्फ रिक्की वर्मा, हुटाप में अमित कुमार गुप्ता, माल्हन में आशीष सिंह, डूमारो में राजेंद्र यादव, बरवाटोली में जयराम साहू, लाधुप में राजेश गंझू व बोदा में सकिंद्र मुंडा बतौर प्रभारी मौजूद रहे. बूथ नंबर 316 चंदवा पूर्वी में जिला कार्य समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद साहू ने तमाम कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में लगने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें