बालूमाथ.
चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर भाजपा की बैठक रविवार को बालूमाथ में हुई. मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार-चार सौ पार का नारा बुलंद किया है. इसे सफल बनाना है. सभी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से इसकी तैयारी में लग जायें. देश आज तरक्की की राह पर है. परिवारवाद की पार्टियों ने देश को लूटने का काम किया है. भाजपा देश का विकास चाहती है. चतरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि भाजपा ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है. पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देकर चतरा लोकसभा से बाहरी का कलंक धोया है. कार्यकर्ताओं का जोश हमें बता रहा है कि हम चार सौ पार करेंगे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, प्रेम प्रसाद गुप्ता, छोटा अर्जुन, अखिलेश भोक्ता, चेतलाल रामदास, रामजी सिंह, रामकुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, सोहराई उरांव, सत्यनारायण साहू, त्रिवेणी साव, प्रेम गुप्ता, छोटू राजा, सूरज शाह, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.