भाजपा चार सौ सीट का लक्ष्य पार करेगी : आदित्य साहू

भाजपा की विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक सोमवार को चंदवा स्थित बैंक्वेट हॉल में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 8:12 PM

चंदवा. भाजपा की विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक सोमवार को चंदवा स्थित बैंक्वेट हॉल में हुई. इसमें राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व विधायक प्रकाश राम, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता व चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने शिरकत की. मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर पूरी तन्मयता से काम करने का आह्वान किया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने विपक्ष व इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. आजादी के बाद भी हम आज तक विकासशील ही है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने विकसित भारत की कल्पना पर कार्य शुरू किया है. पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. इस बार भाजपा चार सौ सीट का लक्ष्य पार करेगी. लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. लंबे समय से टोरी में लंबित आरओबी निर्माण पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस समस्या को सरकार के समक्ष रखने का काम करूंगा. इस अवसर पर सरोज देवी, लाल कौशल नाथ शाहदेव, लाल अमित नाथ शाहदेव, मुकेश पांडेय, राकेश दुबे, कल्याणी पांडेय, देवमणि वैद्य, मनोज पाठक, शैलेश सिंह, राजकुमार पाठक, महेंद्र साहू, दीपक निषाद, आशीष सिंह, रिक्की वर्मा, मनीष कुमार, सीतामनी तिर्की, विनोद कुमार उर्फ गुड्डू, बैजू मुंडा, रोहित शाहदेव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version