16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने साप्ताहिक बाजार में बांटी मिठाई

प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में सोमवार को लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी पर ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी.

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में सोमवार को लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी पर ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी. भाजपाइयों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है. पूरे विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है. यह गर्व का विषय है कि श्री मोदी लगातार तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस अवसर पर राजन कुमार, चंद्रदीप प्रसाद, चंदन प्रसाद, शोभा साव, पप्पू ठाकुर, अरविंद प्रसाद, काशीनाथ वैद्य समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने पर मना जश्न

बरवाडीह. रविवार रात नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के बाद कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने जम कर आतिशबाजी की. साथ ही लोगों के बीच मिठाई बांट कर जश्न मनाया. भाजपा कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए एलइडी टीवी लगाया गया था. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में देश को तरक्की के शिखर में पहुंचाते प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को नयी सौगात देंगे. इस अवसर पर शिबू प्रसाद, मनोज यादव, मनोज प्रसाद, हेमंत कश्यप, दिलीप यादव, नंददेव सिंह, रवि गुप्ता, अमृत ब्रजेश सिंह, दीपक तिवारी, कन्हाई प्रसाद, पारस जवासवाल, विनय चंदेल, उपेंद्र प्रसाद, गौतम बाबा, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें