लातेहार. भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई. परिवर्तन यात्रा 25 सितंबर को जिले के हेरहंज मंडल से रोड शो के साथ शुरू होगी, जो बरियातू, चंदवा, बालूमाथ, लातेहार, सरजू, नेतरहाट, महुआडांड़, बेतला व बरवाडीह मंडल चलेगी. जिसका समापन मेदनीनगर में 28 सितंबर को होगा. परिवर्तन यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में नयी दिल्ली नॉर्थ ईस्ट के सांसद मनोज तिवारी, गोरखपुर सांसद रवि किशन, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव व झारखंड प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने बताया कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को राज्य सरकार के कथनी और करनी के बारे बताया जायेगा. राज्य में जनता त्रस्त है, लेकिन इसकी चिंता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं है. राज्य के युवा बेराेजगारी की मार झेल रहे है, महिलाओं में असुरक्षा का भाव बना हुआ है. कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रकाश राम व हरिकृष्ण सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेम सिंह तथा लातेहार विधानसभा प्रभारी अविनाश वर्मा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिला महामंत्री अमलेश कुमार सिंह, वंशी यादव, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, प्रदेश सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, नरेश पाठक, जिप सदस्य सरोज देवी, स्टेला नगेसिया, चंचला देवी, निवर्तमान नगर अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, राजी कुमारी, अपर्णा सिंह, विष्णु गुप्ता, अनिल सिंह, परशुराम लोहरा, संजय जायसवाल, राजकुमार, हर्षवर्धन सिंह, पंकज यादव, मुकेश पांडेय, छोटू राजा, नागमणी, रघुवीर यादव, आशा देवी, धर्मजीत राय, कन्हाई पासवान, शंभू प्रसाद, मनदीप कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह, राजेंद्र यादव, अवधेश सिंह चेरो, पवन कुमार, उमाकांत प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है