भाजपा की नीति जन-जन तक पहुंचायें: विधायक

स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में मंगलवार को भाजपा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:43 PM
an image

चंदवा. स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में मंगलवार को भाजपा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने की. बैठक में विधायक प्रकाश राम भी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान को बढ़ाना है. पार्टी की विचारधारा व संगठनात्मक कार्यों को आमलोगों तक पहुंचाना है. कार्यकर्ताओं का समर्पण ही भाजपा का आधार है. पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास हमें करना होगा. इस दौरान मंडल अध्यक्ष के अलावा राजकुमार पाठक, महेंद्र साहू समेत अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गयी. नये सदस्य बनाने, उन्हें पार्टी से जोड़ने व युवाओं को साथ लाने की बात कही. कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर भाजपा की नीति व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की बात कही. इससे पूर्व लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समीप पुष्प अर्पित कर नमन किया. संचालन मंडल महामंत्री दीपक निषाद कर रहे थे. मौके पर राजेंद्र यादव, आशीष सिंह, संजीव आजाद, कुलामन साव, विनोद कुमार गुड्डू, सुरेश यादव, अवधेश यादव, राजू उरांव, रोहित अग्रवाल, राजन भगत, धनेश प्रसाद, शिवकेश्वर यादव, मनीष गुप्ता, हीरामनी देवी, राजवंती देवी समेत कई भाजपाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version