16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलओ को मिला पोल डे अरेजमेंट का प्रशिक्षण

बारियातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ नंदकुमार राम ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक की

बारियातू/हेरहंज. बारियातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ नंदकुमार राम ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. मौके पर नंदकुमार राम ने कहा कि मतदान से पहले बीएलओ, निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त मतदाता सूचना पर्ची का समय पर वितरण करें. उन्होंने मतदान केंद्र की सजावट करने, मतदान दल के आगमन पर चिन्हित मतदान कक्ष का पहचान कराते हुए एएमएफ की स्थिति से अवगत कराने तथा वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाता की पहचान कर सूचीबद्ध करने की भी विस्तार से जानकारी दी. उधर, हेरहंज स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में भी बीएलओ के साथ बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने बैठक की.इस दौरान बीएलओ को लोकसभा चुनाव को लेकर पोल डे अरेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया. सभी बीएलओ को चुनाव से एक दिन पहले मतदान केंद्र में शौचालय की स्थिति, पानी की सुविधा, मतदान कर्मी हेतु मतदान कक्ष में बैठने की सुविधा, टेबल-कुर्सी व फर्नीचर आदि का आकलन भौतिक रूप से करने को कहा गया. प्रशिक्षण में बीपीआरओ समीर सुमन भेंगरा, पर्यवेक्षक सूर्यप्रकाश सहित कई बीएलओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें