12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू युवा केंद्र का प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता

नेहरू युवा केंद्र, लातेहार की ओर से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

लातेहार. चंदवा प्रखंड के वृंदा खेल मैदान में रविवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र, लातेहार की ओर से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने फुटबॉल को किक मारकर किया. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, 400 मीटर दौड़, लांग जंप व रस्सी कूद की स्पर्द्वा हुई. फुटबॉल प्रतियोगिता में चतरो की टीम विजेता रही. वहीं अनगड़ा की टीम उपविजेता रही. 400 मीटर दौड़ में लक्ष्मण उरांव प्रथम, राम उरांव द्वित्तीय, अनिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में काजल कुमारी प्रथम, विनिता कुमारी द्वित्तीय, खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. रस्सी कूद में संतोषी कुमारी प्रथम, निशु कुमारी द्वितीय व खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनीता कुमारी व शेखर कुमार ने किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें