केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन का रक्तदान शिविर
केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
लातेहार. केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले भर से आये दवा दुकानदारों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. ज्ञात हो कि 24 जनवरी को ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे का 75वां जन्मदिवस है. इस अवसर पर पूरे भारत के 12.40 लाख दवा दुकानदार जन्म दिवस मना रहे हैं. शिविर में 15 यूनिट ब्लड डोनेट किये गये. मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष उमा शंकर चैतन्य, उपाध्यक्ष संतोष चंद्र गोस्वामी, सह-सचिव चंद्रकांत जायसवाल, रमेश प्रसाद गुप्ता, रवि कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है