साईं नर्सिंग होम में लगा रक्तदान शिविर
साईं नर्सिंग होम परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
चंदवा. साईं नर्सिंग होम परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन संस्था के संचालक रोहित त्रिपाठी ने किया. रांची स्थित हेल्थ प्वाइंट अस्पताल से रक्त संग्रह करने के लिए टीम यहां पहुंची थी. श्री त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता. रक्त से किसी की जान बचायी जा सकती है. रक्तदान करनेवालों को जरूरत पड़ने पर किसी भी समय रक्त मुहैया कराने में हमारी संस्था मदद करेगी. शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान करनेवालों को श्री त्रिपाठी ने सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ शम्स रजा, गोपाल जायसवाल, लाल अमरलाल शाहदेव, संजीव आजाद, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र उर्फ सेठी, मनीष कुमार चांदो, आदर्श रवि राज, अंकित कुमार, रवि कुमार, कैलाश जायसवाल, मोहनीश कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है