110 लोगों का रक्त संग्रह किया गया
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिव्या क्षितिज कुजूर के निर्देश पर मनिका गांव में शुक्रवार की रात्रि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोगियों का पता लगाने के उद्देश्य से कई लोगों का रक्त संग्रह किया गया.
मनिका. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिव्या क्षितिज कुजूर के निर्देश पर मनिका गांव में शुक्रवार की रात्रि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोगियों का पता लगाने के उद्देश्य से कई लोगों का रक्त संग्रह किया गया. मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने लोगों को फाइलेरिया से बचाव और उपचार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है, मच्छर से बचाव के लिए नियमित मच्छरदानी का प्रयोग आवश्यक है. उन्होंने बताया कि आसपास में साफ-सफाई बहुत जरूरी है, जो मच्छर को अंडा देने से रोकती है. शुक्रवार रात 110 लोगों का रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, छोटू राजा, रंभा देवी, स्वास्थ्य विभाग से शाहनवाज खान, अभय कुमार, मसूद आलम, शबाब अनवर, तबारक अंसारी, संजय कुमार, मुकेश्वर कुमार, राहुल कुमार, सहिया कुनिल देवी, सुनैना देवी, कांति देवी व छठनी देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है