23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया जांच के लिए रात में रक्त संग्रह किया गया

एक से 10 जून तक चलनेवाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड के आदर्श नगर मुहल्ला में शनिवार की जांच के लिए रक्त संग्रह कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी.

बरवाडीह. एक से 10 जून तक चलनेवाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड के आदर्श नगर मुहल्ला में शनिवार की जांच के लिए रक्त संग्रह कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जयंत लकड़ा की देखरेख में शनिवार रात 8 बजे से 12 बजे तक मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सा शिविर लगा कर फाइलेरिया जांच के लिए 20 वर्ष से अधिक उम्र के 85 से अधिक लोगों का जांच के लिए रक्त संग्रह किया गया. उन्होंने बताया कि रक्त पट्ट संग्रह सेंटीमेंट रेंडम साइट पर किया जाना है. जिसके आधार पर लोगों में माइक्रो फाइलेरिया का पता किया जा सकेगा, ताकि प्रखंड स्तर पर विशेष उपचार व लोगों में फैल रही इस बीमारी की रोकथाम के लिए कार्य किया जा सके. जांच में फाइलेरिया पॉजिटिव पाये जाने पर उक्त मरीज को नि:शुल्क दवा दी जायेगा. उन्होंने कहा कि 10 दिन तक इस अभियान को लगातार चलाया जायेगा. प्रखंड के सभी क्षेत्रों में रात 8:00 बजे के बाद शिविर लगाकर लोगों का रक्त संग्रह किया जायेगा. उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से सहयोग करते हुए आवश्यक रूप से रक्त जांच कराने की अपील किया है. इस अवसर पर एमटीएस रविकांत सिंह, राजेश चंद्र सिन्हा बबलू, सीएचओ आभा कुमारी, एमपीडब्ल्यू युवराज सिंह, गुलाम सरवर, दिलकेश्वर राम, बीटीटी श्याम सुंदर यादव, एलटी मनोरंजन कुमार, श्वेता कुमारी, दीपक सिंह, सहिया लालमुनी देवी, बिमला देवी व फागुनी देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें