पानी में डूबे बालक का शव 65 घंटे बाद मिला

प्रखंड अंतर्गत नवादा गांव के अंबवाटोली निवासी 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार (पिता स्व. सुधीर उरांव ) का शव 65 घंटे बाद बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:23 PM

हेरहंज. प्रखंड अंतर्गत नवादा गांव के अंबवाटोली निवासी 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार (पिता स्व. सुधीर उरांव ) का शव 65 घंटे बाद बरामद किया गया. पतरातू से आयी एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह नौ बजे शव को तालाबनुमा गड्ढे से बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

करीब दस फीट पानी निकाला गया

प्रेम कुमार तालाबनुमा गड्ढे में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे डूबा था. तब से उसकी तलाश जारी थी. शुक्रवार को पहले स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी तलाश की. शनिवार की सुबह शव ढूंढने के लिये चौपारण से गोताखोरों को बुलाया गया. उन लोगों ने ट्यूब की मदद से काफी खोजबीन की, पर उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद लातेहार विधायक बैजनाथ राम, एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम व स्थानीय प्रशासन की पहल पर पतरातू से एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंची. शनिवार की शाम से एनडीआरएफ की टीम प्रेम की तलाश में जुट गयी, लेकिन पानी गहरा होने के कारण उन्हें भी काफी परेशानी हो रही थी. इसके बाद मोटर लगा कर तालाबनुमा गड्ढे से करीब 10 फीट पानी निकाला गया. सोमवार की सुबह करीब नौ बजे शव को ढूंढने में सफलता मिली. मृतक प्रेम कुमार दो बहनों में छोटा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version