Loading election data...

फंदे से लटके मिला नाबालिग लड़की का शव

थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत चकला मोड़ निवासी राजेंद्र उरांव की पुत्री खुशबू कुमारी (16 वर्ष) का शव सोमवार तड़के घर में फंदे से लटके मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:14 PM

चंदवा. थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत चकला मोड़ निवासी राजेंद्र उरांव की पुत्री खुशबू कुमारी (16 वर्ष) का शव सोमवार तड़के घर में फंदे से लटके मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. परिजनों ने बताया कि खुशबू रविवार की रात कुछ परेशान दिख रही थी. खाना खाने के बाद वह इधर-उधर टहल रही थी. मां के कहने पर वह कमरे में सोने चली गयी. सोमवार तड़के जब मां की नींद खुली तो देखा की खुशबू कमरे में नहीं थी. खोजबीन करने पर खुशबू का शव बरामदे में दुपट्टे से बने फंदे के सहारे झूल रहा था. पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

कर्नाटक में लातेहार की बाल मजदूर ने आत्महत्या की

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के परसही पंचायत अंतर्गत जलता निवासी सरयू भुइयां की 16 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी ने रविवार रात आठ बजे कर्नाटक राज्य के पुतूर जिला के उपी नगड़ी क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नीलम अपने माता-पिता के साथ उपी नगड़ी में रह कर मजदूरी करती थी. इस संबंध में मृतका के पिता सरयू ने बताया कि रविवार की शाम वे सामान खरीदने बाजार गये थे. वहीं पत्नी खाना बना रही थी. इसी दौरान नीलम ने दूसरे कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सरयू भुइयां अपनी बेटी का शव लातेहार लाने में असमर्थ हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम व उपायुक्त गरिमा सिंह से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version