10 फीट नीचे खेत में गिरी बोलरो, एक की मौत

शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी पुल के समीप शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर 10 फीट नीचे एक खेत में गिर गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:47 PM

लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी पुल के समीप शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर 10 फीट नीचे एक खेत में गिर गयी. इस हादसे में बोलेरो में सवार योगेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं वाहन में बैठे शशिकांत भगत व संतोष उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में अमित उरांव, रूपा देवी व विनोद भगत बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और सदर थाना क्षेत्र के पेशरार के रहनेवाले हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला. उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ सुदामा प्रसाद ने सभी का प्राथमिक इलाज किया. वाहन में बैठे विनोद भगत ने बताया कि वे सभी छिपादोहर से लड़की का पहनावा कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान पुल के पास मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ. छह वर्ष में पूरा नहीं हो पाया पुल का निर्माण: बताया जाता है कि जिस पुल के पास दुर्घटना हुई है. वहा औरंगा नदी पर नया पुल का निर्माण पिछले छह वर्षो से चल रहा है. पुल की ढलाई होने के बावजूद अब तक एप्रोच पथ नहीं बनाया गया है. इससे पुल पर आवागमन नहीं हो पा रहा है. लोग पुराने पुल से ही आवागमन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version