19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने स्कूटी सवार को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत

शनिवार की शाम एनएच-99 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसरी गांव में पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो वाहन ने आगे चल रहे स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

फोटो : 24 चांद 5 : अस्पताल में इलाजरत संजय (ब्लू टी-शर्ट) व मृतक (नारंगी टी-शर्ट). प्रतिनिधि चंदवा. शनिवार की शाम एनएच-99 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसरी गांव में पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो वाहन ने आगे चल रहे स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी पहचान संजय गंझू पिता प्रयाग गंझू (अरधे, चतरो) व बबलू उरांव पिता रतनू उरांव (हिसरी) के रूप में की गयी. आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सक डॉ कंचन बाड़ा ने बबलू उरांव को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर चंदवा बाजार आये थे. यहां से वे वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हिसरी पेट्रोप पंप के समीप पीछे से आने तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बोलेरो वाहन यहां से भागने में सफल रहा. खबर लिखे जाने तक घायल संजय का इलाज चंदवा सीएचसी में हीं चल रहा था. उसे भी गंभीर चोट आयी है. परिजनों की मानें तो यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है. युवकों को जान बूझकर टक्कर मारी गयी है. पुलिस से मामले की जांच गहनता पूर्वक करने की मांग की गयी है. घटना की सूचना के बाद मुखिया नरेश भगत, कांग्रेस नेता असगर खान, कामता पंसस अयूब खान, राजद नेता अजीत श्रीवास्तव समेत अन्य लोग सीएचसी पहुंचे. घायल को रिम्स भेजने की तैयारी जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें