बोलेरो पलटी, छह लोग घायल

बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर ढुबा पुल के समीप शुक्रवार को एक बोलेरो (जेएच03जी-2880) अनियंत्रित होकर पलट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:00 PM

हेरहंज.

बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर ढुबा पुल के समीप शुक्रवार को एक बोलेरो (जेएच03जी-2880) अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में बोलेरो सवार छह लोगों को हल्की चोट आयी. जानकारी के अनुसार बोलेरो गुरुवार को बारातियों को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव से पांकी (पलामू) गयी थी. शुक्रवार की सुबह पांकी से बारात वापस लौट रही थी. इसी क्रम मेें ढुबा पुल के समीप बोलेरो तेज गति की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बोलेरो में सवार लोगों को हल्की चोट आयी. वे दूसरे वाहन से गणेशपुर के लिए रवाना हो गये. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.

बाइक से गिरकर युवक घायल

बालूमाथ. रांची-चतरा मुख्य पथ पर गोबरीटोला गांव के समीप शुक्रवार को बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान राजा कुरैशी (कुरैशी मोहल्ला, बालूमाथ) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार राजा बाइक से गोबरीटोला की ओर जा रहा था. इसी दौरान गोबरीटोला गांव के समीप ठोकर में वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिर कर घायल हो गया. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है. हादसे के बाद से वह बेहोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version