पढ़ाई के समय में विद्यार्थियों से ढुलाई जा रही पुस्तकें
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय से इन दिनों सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच बांटने के लिए पुस्तकें दी जा रही है. कुछ स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों से पुस्तकें ढुलवा रहे हैं.
बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय से इन दिनों सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच बांटने के लिए पुस्तकें दी जा रही है. कुछ स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों से पुस्तकें ढुलवा रहे हैं. स्कूली बच्चे ऑटो से पुस्तकें ढो रहे हैं. यह तस्वीर शुक्रवार को खींची गयी है. ऑटो से पुस्तक ले जा रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय साल्वे के छात्रों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानाध्यापक ने कहा था कि तुम लोग ऑटो लेकर बारियातू स्थित बीआरसी कार्यालय जाओ. वहां से पुस्तक लोड कर स्कूल लाओ. उनके निर्देश के बाद हम छह छात्र डाला ऑटो में बैठकर बीआरसी कार्यालय पहुंचे. यहां से पुस्तक को बोरी डाल कर ऑटो से स्कूल जे जा रहे हैं. उक्त बच्चे चौथी, पांचवीं व छठी कक्षा में पढ़ते हैं. इतना ही नहीं एक बच्चा सपोर्ट राॅड पर बैठा है. थोड़ी सी चूक होने या वाहन अनियंत्रित होने पर बड़ी घटना हो सकती थी. इसकी जबावदेही कौन लेता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है