समारोह में बूथ स्तर के कार्यकर्ता होंगे सम्मानित : जिला प्रभारी

विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 8:23 PM
an image

लातेहार. विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करनेवाले बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण हेतु सभी कार्यकर्ता एक-एक पौधा लगाने का कार्य कर रहे हैं. जिले भर में पार्टी की गतिविधियां जो पूरे जिले में चल रही है, उनके संयोजक एवं सह संयोजक को आपसी तालमेल बनाकर और ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की जरूरत है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया, जिसमें हेरहंज मंडल के ब्रजमोहन राम, बारियातू मंडल के संजय गुप्ता, बालूमाथ मंडल के कुलामन साहू, चंदवा मंडल के राकेश दुबे, लातेहार ग्रामीण मंडल के मुकेश सिंह, लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र की उषा देवी व निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की के नाम शामिल हैं. इस अवसर पर लातेहार विधानसभा के संयोजक सह पूर्व विधायक प्रकाश राम, राजीव रंजन पांडेय, रामदेव सिंह, अमलेश सिंह, मुकेश पांडेय, प्रियंका कुमारी, सरोज देवी, रमेश राम, उमेश सिंह, त्रिवेणी साहू, महताब आलम, शीला देवी, लक्ष्मण कुशवाहा, लव सिंह, मनीष जायसवाल व अमित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version