विवाद के बाद कब्रिस्तान का चारदीवारी निर्माण रुका

चैनपुर के जंगसी गांव में कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर कराया जा रहा चारदीवारी निर्माण जमीन विवाद के कारण रुक गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:08 PM

महुआडांड़. चैनपुर के जंगसी गांव में कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर कराया जा रहा चारदीवारी निर्माण जमीन विवाद के कारण रुक गया है. चैनपुर के महेश महली ने अंचल में आवेदन देकर कब्रिस्तान में उनकी 40 डिसमिल जमीन जाने की बात करते हुए नापी कराने का आग्रह है. गुरुवार सुबह महेश महली ने काम बंद करा दिया. सूचना मिलने पर अंचल निरीक्षक गौतम कुमार व हल्का कर्मचारी नोटिस लेकर पहुंचे. चैनपुर व जंगसी गांव के सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे हुए थे. गौतम कुमार ने बताया कि चारदीवारी निर्माण कार्य के अभिकर्ता को अगले आदेश तक निर्माण बंद रखने का नोटिस दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version