पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार

प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक होनी थी. निर्धारित समय पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि पहुंच गये, लेकिन बीडीओ मनोज तिवारी सहित 19 विभाग के पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि नहीं पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:10 PM

मनिका. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक होनी थी. निर्धारित समय पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि पहुंच गये, लेकिन बीडीओ मनोज तिवारी सहित 19 विभाग के पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि नहीं पहुंचे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण होती है, जिसमें प्रखंड के पंचायतों में विकास कार्य को लेकर योजनाएं बनायी जाती है, लेकिन विभाग के पदाधिकारी पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहते है. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर 2023 को पंचायत समिति की बैठक हुई थी. उन्होंने बताया कि बैठक में 29 विभाग को शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया था, जिसमें 10 विभाग के पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे. उन्होंने बताया कि बीडीओ मनोज कुमार तिवारी भी पंचायत समिति की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version