बारियातू में ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना पर मंथन

प्रस्तावित 491 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना को लेकर रैयतों के साथ ग्रामीणों की ग्रामसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:27 PM
an image

बारियातू. अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत बरवाडीह खेल मैदान में शुक्रवार को एसएम स्टील्स एंड पावर लिमिटेड के तहत प्रस्तावित 491 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना को लेकर रैयतों के साथ ग्रामीणों की ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया सुशीला देवी ने की. बैठक में प्रमुख उर्मिला देवी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, कंपनी के जीएम राजीव मुखर्जी, हजारीबाग जेएमएम जिलाध्यक्ष राजा खान, कंपनी के एजीएम मो जाहिद समेत अन्य लोग मौजूद थे. जेएमएम अध्यक्ष ने कहा कि लातेहार जिला विकास के क्षेत्र में पिछड़ा है. रोजगार के अभाव में यहां के लोग अन्यत्र पलायन कर रहे हैं. संयंत्र की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा. प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि यह संयंत्र ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा. लोगों को अपने घर पर ही रोजगार का अवसर मिलेगा. ग्रामसभा में धनेश्वर उरांव, मुखिया सुशीला देवी, मौलाना मिनन्तुल्लाह मजाहिरी, नरेश गंझू, विजय गंझू समेत अन्य लोगों ने कंपनी से रोड, बिजली, पेयजल, विद्यालय, अस्पताल जैसी सुविधाओं की मांग की. कंपनी के जीएम श्री मुखर्जी ने कहा कि 491 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों को रोजगार समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलेगी. परियोजना को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों का सहमति व सहयोग आवश्यक है. कहा कि ग्रामीण एक समिति का गठन कर स्थानीय समस्याएं व ग्राम पंचायत संबंधित जानकारी कंपनी तक पहुंचायें. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर मो जियाउल्लाह, अर्जुन गंझू, मो नौशाद, नरेश गंझू, मो जिलानी, नरेश यादव, महेश गंझू, मो सरवर, राजेश गंझू, बालदेव गंझू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थेे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version