Loading election data...

उग्रवादियों की धमकी के बाद दहशत में ईंट भट्ठा व्यवसायी

सदर थाना क्षेत्र में संचालित कई ईंट भट्ठों को बंद करने का फरमान टीपीसी के उग्रवादियों ने सुनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:22 PM
an image

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र में संचालित कई ईंट भट्ठों को बंद करने का फरमान टीपीसी के उग्रवादियों ने सुनाया है. पांच जून की दोपहर दो बाइक से चार उग्रवादी नावागढ़, पतरिया चोटाग व तूपू गांव स्थित कई ईंट भट्ठा में पहुंचकर काम बंद करा दिया था. साथ ही आदेश नहीं मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी दी थी. उग्रवादियों के फरमान के बाद ईंट भट्ठा व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. ईंट भट्ठा संचालकों का कहना है कि मॉनसून नजदीक आ गया है. ऐसे में ईंट को पकाना आवश्यक है. उग्रवादियों की धमकी के कारण पहले ही कुणाल व टीएस ईंट भट्ठा बंद हो चुका है. उग्रवादियों ने भट्टा मालिकों से 50 हजार रुपया लेवी की मांग की है. लेवी नही देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. कुणाल और टीएस ईंट भट्ठा बंद रहने से वहां काम करने वाले मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने कहा कि अपराधियों व उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. ईंट भट्ठा के मुंशी का मोबाइल छिनने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version