तालाब में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत

प्रखंड के हुंबू गांव स्थित कुसूमटोला में तालाब में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 7:34 PM
an image

फोटो : 12 चांद 2 : मृतक भाई-बहन. प्रतिनिधि

. तालाब के बगल में खेल रहे थे दोनों मासूम, खेल-खेल में तालाब में गिरे

हेरहंज : प्रखंड के हुंबू गांव स्थित कुसूमटोला में तालाब में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. मृतक की पहचान कुसूमटोला निवासी फूलदेव उरांव के पुत्र दिनेश उरांव (पांच वर्ष) व पुत्री साक्षी कुमारी (तीन वर्ष) के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्चे मां के साथ खेत की ओर गये थे. जहां तालाब किनारे दोनों बच्चे खेल रहे थे. मां बगल के खेत में धान काट रही थी. कुछ देर बाद मां ने जब बच्चोंं को वहां नहीं देखा तो भागी-भागी तालाब के समीप पहुंची. अनुमान लगाया कि दोनों बच्चे तालाब में गिर गये. तत्काल आसपास के लोगों को आवाज देकर वहां बुलाया. दोनों बच्चे तालाब में ही दिखे. लोगों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, पर बच्चे पूरी तरह डूब चुके थे.

गुरूवार की सुबह मिला एक बच्चे का शव

बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना ग्रामीणों ने बीडीओ सह सीओ अमित कुमार व पुलिस प्रशासन को दी. सूचना के बाद बीडीओ सह सीओ अमित कुमार व थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया घटनास्थल पहुंचे. झामुमो के प्रखंड सचिव रॉकी लोहरा की मदद से काफी मशक्कत के बाद एक बच्चे का शव बुधवार की देर शाम तालाब से निकाला गया. दूसरा शव नहीं मिल सका था. गुरूवार की सुबह फिर से ग्रामीणों ने बच्चे के शव को ढ़ुंढने की कोशिश की. सुबह आठ बजे ग्रामीणों की मदद से शव ढूंढ कर निकाला गया. पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया गया.

गांव में पसरा मातम

घटना के बाद से कुसूमटोली गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. ज्ञात हो कि मृतक बच्चे तीन भाई बहन थे. एक साथ दो सगे भाई-बहन की मौत ने परिजनों को तोड़ दिया है. इस परिवार में अब एक मात्र पुत्र बचा है. ग्रामीण व प्रशासन के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version