महिला की पिटाई से भाई की मौत, बहन घायल
लातेहार जिलांतर्गत महुआडांड़ थाना क्षेत्र के काठो गांव में रविवार दोपहर एक महिला ने पड़ोस में रहनेवाले भाई-बहन की डंडा से बेरहमी से पिटाई कर दी.
लातेहार/गुमला. लातेहार जिलांतर्गत महुआडांड़ थाना क्षेत्र के काठो गांव में रविवार दोपहर एक महिला ने पड़ोस में रहनेवाले भाई-बहन की डंडा से बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में भाई की मौत हो गयी. वहीं बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार खेल-खेल में बच्चों के बीच आपसी विवाद हो गया था. इसी दौरान आवेश में आकर सुमित्रा देवी (पति किरण कुमार) ने डंडे से पड़ोस में रहनेवाले जितेंद्र सिंह के पुत्र रणवीर कुमार सिंह (10) व पुत्री सोनाक्षी कुमारी (5) की पिटाई कर दी. परिजनों दोनों घायल बच्चों को लेकर महुआडांड़ सीएचसी पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रास्ते में बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें गुमला सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां से भी रणवीर को रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं घायल सोनाक्षी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. सोमवार की सुबह गुमला पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. एसआइ विनय कुमार महतो ने पोस्टमार्टम के बाद रणवीर का शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने उक्त मामले में मृतक के पिता का फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के पिता ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गये थे. मेरे दोनों बच्चे घर के सामने रहनेवाली किरण कुमार की बेटी आरवी कुमारी के साथ खेल रहे थे. जब हम घर पहुंचे, तो रणवीर को बेहोश पड़ा था. मेरी बेटी सोनाक्षी ने बताया कि आरवी की मां आयी थी. उसने हमारी डंडे से पिटाई की, जिससे भाई बेहोश हो गया. मेरे सिर में भी चोट आयी है, जिससे सिर में दर्द हो रहा है. इसके बाद हमलोगों ने दोनों बच्चों को इलाज के लिए गुमला लाये थे, लेकिन रणवीर की मौत हो गयी. इस संबंध में एसआइ विनय कुमार महतो ने कहा कि मृतक दूसरे जिला का निवासी है, लेकिन उसके बच्चे की मौत गुमला में हुई है. इस निमित उसके फर्द बयान को संबंधित थाना क्षेत्र भेजा जायेगा. जहां की पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी. वहीं महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. गुमला पुलिस ने बच्चे के परिजन से बयान लिया है. जीरो एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. जीरो एफआइआर की प्रति मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है