भैया-बहनों में नृत्य व संगीत से मोहा मन
सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से शहर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में शनिवार को विद्या भारती विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया.
लातेहार. सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से शहर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में शनिवार को विद्या भारती विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसका उदघाटन गोपाल उपाध्याय, विद्यालय के जमीन दाता दिनेश महलका, रितेश महलका, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, सचिव नरेंद्र पांडेय, जिला संघ चालक अनिल ठाकुर, सह-सचिव सुधांशु दुबे व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी की ओर से संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. विद्यालय के सचिव नरेंद्र पांडेय ने बताया कि विद्यालय के विकास को जानना है, तो उसके वार्षिक उत्सव में आकर ही जाना जा सकता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हम विद्यालय के इतिहास व वर्तमान को जान पाते हैं. 1984 से संचालित धर्मपुर स्थित विद्या भारती के विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार नित्य प्रतिदिन विकास के रास्ते पर अग्रसर हो रही है. मुख्य अतिथि गोपाल उपाध्याय ने विद्यालय की विकास यात्रा से लातेहार की जनता व अभिभावक को अवगत कराया. आगे उन्होंने कहा कि 1984 में जिस पौधे को हम सभी ने मिलकर लगाया था, वह एक विशाल रूप धारण कर लिया है. इसी क्रम में श्री उपाध्याय ने अपने निजी जीवन से जुड़े पहले अध्यक्ष बनना व विद्यालय अनुभव को साझा किया. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का दान देता है, जिससे एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज व देश का निर्माण हो सके. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चौधरी ने विद्यालय के शैक्षणिक और सह पाठ्यक्रम उपलब्धियों को बताया. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय से आये अरुण उदय प्रभात के भैया-बहनों ने बम-बम भोले नृत्य से दर्शकों का मन को मोह लिया. चतुर्थ, पंचम व छठे वर्ग के भैया-बहनों ने हिंदू जगाने आये हैं नृत्य से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. मंच का संचालन रेणू गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु दुबे ने किया. मौके पर राजमनी प्रसाद, पंकज सिंह, बलिराम सिंह, राजधानी यादव, प्रमोद कुमार, कौशल कुमार पांडेय, विवेक कुमार, राजबलम शर्मा गोविंद प्रसाद, अमलेश सिंह, विष्णु गुप्ता, आंनद सिंह व बबलू सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है