नक्सल प्रभावित बूथों पर बीएसएफ व आरबीआइ के जवान तैनात

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 7:09 PM
an image

गारू (लातेहार). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रखंड के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सरयू, कोटाम व बारेसांढ़ क्लस्टर से दुरूह मतदान केंद्रों पर बीएसएफ एवं आरबीआइ की छह से अधिक कंपनियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. प्रखंड के 28 मतदान केंद्रों में छह को संवेदनशील तथा 22 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. प्रखंड के चार क्लस्टरों से सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षा बलों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. प्रखंड में कुल 23272 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version