प्रशासन के निर्देश नहीं मानने पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

जिला मुख्यालय मे शनिवार को अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के थाना चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:59 PM

लातेहार.

जिला मुख्यालय मे शनिवार को अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के थाना चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गयी. इस दौरान एनएच-75 पर अवैध रूप से स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लगाये गये दुकानों को हटाया गया. अतिक्रमण के दौरान पुलिस बल की तैनाती थी. थाना चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई, जो मेन रोड होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक गयी. इस दौरान जेसीबी मशीन से एनएच-75 पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि बुलडोजर चलता देख कर कई दुकानदार स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे. ज्ञात हो कि अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो व नगर प्रशासक राजीव रंजन ने 24 घंटा के अंदर मुख्य पथ समेत अन्य सड़कों में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को मुक्त करने का निर्देश दिया था. 24 घंटा बीत जाने के बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया.

धरना देते रहे फुटकर दुकानदार

जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं दूसरी ओर दुकान समाहरणालय के समीप धरना पर बैठे रहे. धरना दे रहे दुकानदारों ने आगे बताया कि एक तरफ सरकार फुटपाथ विक्रेता को नगर पंचायत के द्वारा पहचान पत्र और ऋण दे रही है, ताकि वह बेहतर व्यवसाय कर सकें तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा हटाने का कार्य किया जा रहा. दुकानदारों ने आगे कहा है कि हम लोग फुटपाथ में दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं और ऐसे में एका-एक दुकान हट जाने से हम लोग के परिवार चलाने में संकट आ गया है. धरना पर मुकेश कुमार, करण कुमार, पवन कुमार, फिरोज कुमार, विनय ठाकुर, सीमा देवी, सुरजु विधवा, विष्णु साहू, चंदन गुप्ता, संजय प्रसाद, अंकित कुमार समेत कई दुकानदार उपस्थित थे. धरना दे रहे फुटकर दुकानदारों के आंदोलन का आजसू ने समर्थन किया है. जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन ने फुटकर दुकानदारों को हटा कर उनका व्यवसाय छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी को दुकान चलाने के लिए जगह उपलब्ध कराये, ताकि इन्हें भी रोजगार करने का अवसर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version