20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों और आमलोगों ने बजट को सराहा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया.

लातेहार. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया. बजट में वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का ध्यान रखने का प्रयास किया है. देश के बजट पर लातेहार के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है.

चेंबर की राय:

लातेहार चेंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने बजट की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि समृद्ध एवं विकसित भारत के लिए यह समावेशी बजट है. बजट में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं का ध्यान रखा गया है. मध्यम वर्ग के लोगो को टैक्स में राहत दी गयी है. मेडिकल लाइन में 75 हजार नये एमबीबीएस सीट, जिसमें 10 हजार इसी वर्ष से, 200 सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाने, मेडिकल टूरिज्म के लिए इजी वीजा, 36 कैंसर की दवा को टैक्स फ्री करने, मेडिकल इक्विपमेंट सस्ता, इंश्योरेंस सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआइ करने से मेडिकल बीमा में लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा.

व्यवसायी संघ की राय:

व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आनेवाले दिनों में देश विकसित और काफी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि बजट में केंद्र सरकार विकास के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी, जिससे राज्य का विकास तेजी से होगा.

क्या कहती हैं गृहिणियां:

सुकन्या देवी: गृहिणी सुकन्या देवी ने कहा कि केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए जो प्रावधान किया गया है, वह बेहतर है. मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में कटौती करने से हमारी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. घरेलू सामान की कीमत में वृद्धि नही होने से काफी राहत मिली है.

मीणा देवी: स्थानीय मीणा देवी ने कहा कि बजट से मध्यम वर्ग के लोगों को काफी रहत मिली है. महंगाई दर नहीं बढ़ने से घर चलाने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि महंगाई का असर है, लेकिन जरूरत की चीजों के दामों में वृद्धि नही होने से घर का बजट संतुलित रहता है.

कांग्रेस को निराशा:

कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट से देश के लोगों को निराशा हुई है. किसानों और युवाओं का इस बजट में कोई ध्यान नहीं रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें